Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बागेश्वर धाम दरबार में लगी दरोगा की अर्जी, ड्यूटी छोड़ दर्शन को पहुंचे, एस पी सिटी बोले- ‘उसे स्टेज से उतारो

 
मेरठ ।  जागृति विहार एक्सटेंशन में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सिविल लाइंस में तैनात दरोगा वीरपाल की भी दरबार में अर्जी लगा दी। वीरपाल भी भीड़ के बीच से ड्यूटी छोड़कर स्टेज पर पहुंच गया। उसके बाद अफसरों को मामले की जानकारी मिली।
एसपी सिटी आयुष विक्रम ने वीरपाल को स्टेज पर भीड़ के बीच बैठा देखकर तत्काल सीओ सिविल लाइंस को कहा कि उसे स्टेज से उतारो। वरना उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करनी पड़ेगी। तत्काल ही आयोजक से बताया गया कि दरोगा को स्टेज ने नीचे लेकर आओ। आयोजक बीरपाल को स्टेज से नीचे लेकर आए। तक सीओ ने उसे समझाकर वहां से ड्यूटी प्वाइंट पर भेज दिया।
एसपी सिटी का कहना था कि ड्यूटी के दौरान दरोगा का स्टेज पर बैठना उचित नहीं था। इसलिए उसे नीचे उतार लिया गया। ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं मिले दस पुलिसकर्मी, जीडी में डाला तस्करा सीओ की जांच के दौरान हनुमंत कथा परिसर में ड्यूटी प्वाइंट पर दस पुलिसकर्मी मौजूद नहीं मिले। उक्त पुलिसकर्मी अपने प्वाइंटों को छोड़कर इधर उधर घूम रहे थे।तत्काल ही कथा स्थल पर बनी अस्थाई चौकी पर सभी पुलिसकर्मियों की रपट लिखा दी गई। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने चौकी पर पहुंचकर अपनी सफाई दी। लेकिन तब तक अफसर रपट लिखकर निकल गए थे। उसके बाद चौकी से सभी को अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैदी से काम करने की सलाह दी गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh