सरदार भगत सिंह, राजगुरू,सुखदेव का मनाया गया शहादत दिवस
दीदारगंज-आजमगढ़ । रविवार को मार्टिनगंज बाजार में भारत रक्षा दल की तरफ से सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का 92वां शहादत दिवस मनाया गया,इस अवसर पर भारद के पदाधिकारियों,सदस्यों ने बारी बारी से इन तीनों देशभक्तों आजादी के दीवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया जिन्होंने अंग्रेजों से देश को आजाद करानें के लिए लड़ते लड़ते 1931में 23मार्च को लाहौर के सेंट्रल जेल में हंसते हंसते फांसी के फंदे से झूल गए ऐसे वीर शहीदों को कभी भी भुलाया नही जा सकता है आज देश का हर नागरिक सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान का चिर ऋणी है।इस अवसर पर कवंचल यादव, उदयभान यादव, भीमसेन यादव, सरवन कुमार, शैलेन्द्र मिश्र, राज नारायण गुप्ता,महेंद्र यादव, पप्पू चंद माली ,संतोष कुमार यादव, विजय शंकर यादव,प्रेमचंद यादव, सितई यादव, बबलू श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।















































































Leave a comment