Crime News / आपराधिक ख़बरे

मामूली कहासुनी के बाद विवाद ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर शुरू किया पथराव, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात, स्थिति नियंत्रण में


आजमगढ़। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के फ़राश टोला मोहल्ले में शनिवार की देर रात दो वर्गों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप धारण कर लिया। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है।
बताया जा रहा है कि यह झगड़ा एक छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ, जो बड़े स्तर पर हिंसा में बदल गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। घटना के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति के घर पर कुछ लोगों द्वारा ईंट पत्थर से हमला किया जा रहा है और कुछ लोग पैर से दरवाजे को तोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों में से तीन लोगों रिजवान 23, आरिफ 28 और इमरान 32 मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा, तीन लोग कोतवाली में ही बिठाए गए थे। जानकारी होते ही हिंदू संगठनों के लोग भी कोतवाली पहुंच गए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh