National News / राष्ट्रीय ख़बरे

18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू

 

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा। जानकार सूत्रों के मुताबिक यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इसमें ‘एक देश, एक चुनाव’ का कानून पेश किया जा सकता है और साथ ही वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन के बिल को भी पेश किया जा सकता है। इस बिल को मानसून सत्र में पेश किया गया था लेकिन विपक्ष के विरोध के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति में भेज दिया गया है। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति इस पर विचार कर रही है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद फिर से बिल पेश होगा। जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का बिल भी इस सत्र में आ सकता है।

बहरहाल, यह भी कहा जा रहा है कि इस साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हो सकता है। गौरतलब है कि इस साल संविधान अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर संसद के दोनों सदनों की साझा बैठक हो सकती है। बताया जा रहा है कि पुराने संसद भवन, जिसे अब संविधान सदन नाम दिया गया है, उसके सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की साझा बैठक हो सकती है।

गौरतलब है कि चार जून को नतीजे आने के बाद 18वीं लोकसभा का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई से नौ अगस्त तक चला था। पूरे सत्र में कुल 15 बैठकें हुईं, जो लगभग 115 घंटे तक चलीं थी। इसी सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को सदन में वित्त वर्ष 2024-2025 का बजट पेश किया था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh