Politics News / राजनीतिक समाचार

NEET पेपर लीक मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम का नाम सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज

NEET पेपर लीक मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम का नाम सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. अब कांग्रेस ने बेदी राम पर निशाना साधते हुए X पर पोस्ट कर लिखा लिखा कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी का विधायक नीट पेपर लीक का सरगना है. जिसका धंधा ही देशभर में पेपर लीक करवाना है और उससे पैसे बनाना है. बेदी राम पहले भी पेपर लीक मामले में जेल जा चूका है. 

आपको बता दें  ये पहला मौका नहीं हैं जब बेदी राम का नाम किसी ऐसे किसी मामले में सामने आया हो. इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में रेलवे और पुलिस भर्ती पेपर लीक से जुड़े 8 मुकदमे दर्ज हुए हैं. 

बता दें बेदी राम पर दर्ज कुल 9 मुकदमे में 8 पेपर लीक और भर्ती परीक्षा से जुड़े हुए हैं. गौरतलब है 2009 में भी जयपुर में एसओजी ने रेलवे भर्ती पेपर लीक मामले में बेदी राम पर एफआईआर दर्ज की थी. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का पेपर लीक कराने के मामले में भी बेदी राम का नाम सामने आया था.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh