National News / राष्ट्रीय ख़बरे

संसद भवन के बाहर संविधान की कॉपी के साथ विपक्ष का मार्च

 

Parliament Session: लोकसभा सत्र के आगाज के साथ विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की कोशिशों में जुट गया है. इसकी बनगी संसद भवन के बाहर देखने को मिली. यहां संसद भवन के बाहर विपक्षी सांसदों ने सोमवार को संविधान की कॉपी के साथ मार्च निकाला. इसमें खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए. इससे पहले बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब ने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. लेकिन उनकी नियुक्ति पर अब सवाल भी उठ रहे हैं. कांग्रेस ने इसे लेकर आपत्ति जताई है. 

 

संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है,यह वैभव का दिन - पीएम मोदी

 

उधर, संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है,यह वैभव का दिन है. आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ हो रहा है, अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी. आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नव निर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं सबका अभिनंदन करता हूं और सबको शुभकामनाएं देता हूं."


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh