पोते की शादी में नहीं शामिल होंगे धर्मेंद्र! खुद एक्टर ने किया खुलासा
ENTERTAINMET: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्रके घर जल्द शादी की शहनाइयां बजने वाली है। एक्टर के पोते करण देओल शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। इसके लिए देओल घर को दुल्हन की तरह सजा दिया है। इतना ही नहीं सन्नी और धर्मेंद्र इस शादी को लेकर काफी उत्सुक भी नजर आ रहे है। लेकिन इस बीच खबर सामने आई है कि धर्मेंद्र पोते की शादी में शामिल नहीं होंगे।
दरअसल 18 जून को सनी देओल के बेटे करण देओल, दृशा आचार्य संग शादी करने जा रहे हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लेकिन धर्मेंद्र पोते करण की सिर्फ शादी अटेंड करेंगे। वो प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का हिस्सा नहीं होंगे। एक रिपोर्ट की मानें तो इस पर धर्मेंद्र ने कहा,'बच्चों को मजे करने दो। मेरे आसपास होने से वो थोड़ा झिझकेंगे। मैं नहीं चाहता कि वो कोई भी मजा मिस करें। मैं सीधा शादी में जाऊंगा।'
वहीं बेटे करण की शादी को लेकर सनी भी काफी एक्साइटेड हैं। दरअसल अपकमिंग फिल्म गदर2 के प्रमोशन के दौरान सनी ने फिल्म के को-एक्टर के साथ शादी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की थी। सनी ने कहा था- 'लंबे समय के बाद हमारे घर में शादी हो रही है। मैं इसमें पीछे नहीं रहना चाहता।'















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment