सिपाही पर नशीला पदार्थ खिलाकर दलित महिला से रेप का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, पीड़िता ने की गिरफ्तारी की मांग
अंबेडकरनगर। जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां अकबरपुर कोतवाली में तैनात सिपाही राजेश यादव पर एक दलित महिला के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता का कहना है कि सिपाही ने उसे डरा-धमकाकर बार-बार दुष्कर्म किया, जिसमें मकान मालकिन ने भी उसका साथ दिया। मामले की जानकारी पीड़िता के पति को होने पर उसने भी साथ छोड़ दिया। कोर्ट के निर्देश पर सिपाही और मकान मालकिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नगर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ उसी मकान में रहती थी, जहां सिपाही राजेश यादव भी किरायेदार था। पीड़िता के अनुसार, एक दिन सिपाही ने उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे में बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने दुष्कर्म किया। इस अपराध में मकान मालकिन ने भी सहयोग किया। इसके बाद सिपाही ने धमकियां देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने जब अपने पति को यह बात बताई, तो वह उसे छोड़कर चला गया, जिससे सिपाही के हौसले और बुलंद हो गए। पीड़िता ने अकबरपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही राजेश यादव और मकान मालकिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।
इधर, पीड़िता ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी सिपाही और उसकी सहयोगी मकान मालकिन की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह कलेक्ट्रेट के पास धरना देने को मजबूर होगी।















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment