Politics News / राजनीतिक समाचार

कांग्रेस सरकार में मिलेगी इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन व स्नातक को इलेक्ट्रानिक स्कूटी प्रियंका, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने किया ट्वीट

लखनऊ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को एक ट्वीट कर छात्राओं को स्मार्टफोन व इलेक्टानिक स्कूटी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढऩे व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी। कांग्रेस इसको शीघ्र ही लागू भी कर देगी। गौरतबल है की यूपी में कांग्रेस को मुख्यधारा में लगाने के लिए प्रियंका गांधी लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने का भी ऐलान किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh