Politics News / राजनीतिक समाचार

कई विधायकों के साथ सपा में शामिल होगा भाजपा का बड़ा नेता डिप्टी सीएम बनने की रखता है चाहत

लखनऊ : विधानसभा चुनाव में अभी कुछ ही महीने का वक्त शेष रह गया है। उत्तर प्रदेश के विजय की तैयारी में समाजवादी पार्ट है। जिसके मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपना चुनावी अभियान कानपुर से शुरू किया। अखिलेश यादव के इस अभियान को विजय यात्रा के तौर पर देखा जा रहा है। बड़े पैमाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर कानपुर में आज जमा हुए। लेकिन इसके साथ ही 2022 का मैदान मारने के लिए सपा अपनी तरफ से पूरा जोर-आजमाइश में लगी है। इसी कवायद के तहत बीजेपी के एक बड़े नेता की सपा में एंट्री को लेकर भी सियासी अटकलें खूब तेज हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी का कोई एक बड़ा नेता समाजवादी पार्टी के संपर्क में है। कहा जा रहा है कि सूबे में सपा की सरकार बनने की सूरत में वो खुद के लिए डिप्टी सीएम पद की चाह लिए है। इसके साथ ही वो अपने साथ कुछ बीजेपी विधायकों को भी सपा के पाले में लाने का दावा कर रहे हैं। खबरों की माने तो बीजेपी के उस नेता ने अपने समर्थकों और विधायकों को लखीमपुर की घटना पर चुप्पी साधने की बजाए खुलकर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है। दावा किया जा रहा है कि वो नेता खुद को बीजेपी में असहज महसूस कर रहा है।
हालिया लखीमपुर हो या अन्य मामलों में अपनी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की घटना पर नजर डालें तो वरुण गांधी लगातार कभी योगी सरकार को किसानों के मुद्दे पर पत्र लिखकर रहे हैं तो कभी लखीमपुर की घटना पर ट्वीट करके निशाना साध रहे हैं। हालांकि उनके इससे पहले कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चली थी जिसे उन्होंने खुद ही सिरे से खारिज किया था। बहरहाल, ये सब तो अटकलें हैं और राजनीतिक गलियारों में चली ये चर्चा परवान चढ़ती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन एक बात तो साफ है कि अगर ऐसा होता है तो इससे यूपी से लेकर दिल्ली तक की सियासत गर्म हो जाएगी। बता दें कि अखिलेश की ये यात्रा पहले फेज में कानपुर, बुंदेलखंड के चार जिलों को कवर करेगी। 20011 में अखिलेश ने रथ यात्रा की थी। उसके बाद 2021 की ये रथ यात्रा 2022 में परचम लहराने के लिए है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने समर्थकों की भारी भीड़ के बीच कानपुर में एक रैली को संबोधित किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh