Politics News / राजनीतिक समाचार

50 साल की प्रधानी रिकॉर्ड टूटा

अम्बारी ( आज़मगढ़ ) । फूलपुर ब्लाक के बूढ़ापुर बदल में एक ही परिवार 50 साल ( सन 2000 तक) साल से चली आ रही प्रधानी का रिकार्ड रामनाथ यादव ने तोड़ दिये थे और 10 वर्ष प्रधानी किये पुनः उसी परिवार के स्व रामलखन यादव के पौत्र चंद्रभान यादव ने लगातार दो कार्य काल (2020) तक रहे प्रधान को अबकी बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिरेन्द्र यादव भूषन ने रिकार्ड तोड़कर 209 वोटों के अन्तराल से मत देते हुए लगभग 60 सालों के रिकार्ड को तोड़कर प्रधानी अपने नाम कर लिया ।
अबकी बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुढ़ापुर बदल के बिरेन्द्र यादव भूषन ने 551 मत पाया वहीं पूर्व प्रधान चंद्रभान यादव को 342 मत प्राप्त कर दूसरे नम्बर रहे । बिरेन्द्र यादव भूषन ने 209 वोटों से मात देते हुए पूर्व प्रधान चंद्रभान यादव से प्रधानी अपने नाम कर ली । बता दे कि पूर्व प्रधान चंद्रभान यादव के परिवार ने 60 वर्ष तक इस गांव की प्रधानी कर चुका है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh