सेक्टर प्रभारी बनाये जाने पर बसपा नेता का जोरदार स्वागत
अतरौलिया। बहुजन समाज पार्टी द्वारा पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार को सेक्टर प्रभारी आजमगढ़ मंडल का बनाए जाने पर अतरौलिया प्रथम आगमन पर मदियापार में बसपा जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह के आवास पर बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सुनील कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमको दी है उसको पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की कोशिश करूंगा तथा कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलने का प्रयास लेकर चलने का प्रयास करुंगा। अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि सुनील कुमार के मंडल प्रभारी बनने से बसपा को मजबूती मिलेगी आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष चंद, रामपाल ठाकुर, पल्टन राम, बलवीर कुमार, राधेश्याम वर्मा, जय प्रकाश राजभर, डॉक्टर लाल जी, अरुण कुमार, रामजी मौर्य, बुलट शुक्ला, बृजेश कुमार सहित आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment