Politics News / राजनीतिक समाचार

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में ओबीसी छात्रावास का किया लोकार्पण

लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों के लिए नवनिर्मित पुरुष छात्रावास का लोकार्पण आज उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति शिवकुमार द्विवेदी, आयोग के सदस्य रमाशंकर साहू और कुलसचिव यू.वी. किरण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए राजेश वर्मा ने कहा कि यह छात्रावास अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में समावेशी शिक्षा का वातावरण तैयार करने के लिए इस तरह की आवासीय सुविधाएँ अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के विकास की नींव है और यह छात्रावास पिछड़े वर्ग के छात्रों को आगे बढ़ने के लिए एक नया मंच प्रदान करेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह छात्रावास शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उत्थान का उदाहरण प्रस्तुत करेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh