Politics News / राजनीतिक समाचार

सुशील मोदी की जगह चुने गए तारकिशोर प्रसाद बीजेपी विधानमंडल दल के नेता - बिहार

बिहार:- बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी का विधानमंडल चुने जाने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि "भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।"

भाजपा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की गई है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन मोदी के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि उनसे उपमुख्यमंत्री का पद छीन लिया गया है। आमतौर पर भाजपा विधानमंडल दल का नेता ही अब तक श्री नीतीश कुमार की सरकार में उप-मुख्यमंत्री रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh