आजमगढ़ के सरायमीर में अखिलेश यादव की जनसभा में जमकर बवाल ,अखिलेश यादव के सामने कार्यकर्ताओं का उपद्रव के बाद ,जमकर कुर्सियां तोड़ी, पुलिस का लाठीचार्ज
आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में अखिलेश यादव के आने के बाद जमकर बवाल हुआ बेलगाम कार्यकर्ताओं द्वारा जब उपद्रव शुरू कर दिया गया तब पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया इस दौरान जमकर कुर्सियां तोड़ी गई और कुर्सियों से एक दूसरे पर वार किया गया अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे और संचालक लगातार लोगों से अपील करते रहे ।
लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा मंच के सामने पहुंचने की होड़ के चलते चारों तरफ से कार्यकर्ता आपस में ही गुत्थम गुत्था करने लगे थे ।
पुलिस कर्मियों को स्थिति को संभालने में काफी मशक्कत का सामना पड़ा करना पड़ा और किसी प्रकार से लाठी चार्ज कर स्थिति को काबू करने की कोशिश की गई ।
बता दें कि छठवें चरण में आजमगढ़ में 25 मई को मतदान को लेकर अखिलेश यादव की जनपद में यह पहले जनसभा थी लेकिन इसमें जिस प्रकार से हंगामा हुआ वह एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिया है हालांकि काफी मशक्कत के बाद जनसभा की फिर से शुरुआत की गई अखिलेश यादव ने अपनी बातों को रखा।
हालाकि मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इसे एक चाल बताया,GGS NEWS 24 से बात चीत में मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता ने बताया कि,यह विपक्षियों की चाल हैं, और अफ़वाह है।
लेकिन भगदड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़ कर आगे बढ़ते दिखे, लाउडस्पीकर तोड़ा, कुर्सी तक तोड़ी, पुलिस ने हल्की लाठी चार्ज किए, फिर भी भगदड़ शांत नही हुआ, फिर अखिलेश यादव ने मंच संभाला और भगदड़ को शांत कराया , फिर कार्यक्रम चला। अब यह वीडियो Tv 9 भारत वर्ष जैसे इंटरनेशनल चैनल पर जोरों से चल रहा है।
Leave a comment