Politics News / राजनीतिक समाचार
बसपा ने यूपी में 6 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान...आजमगढ़ से इन्हें दिया टिकट
May 2, 2024
7 months ago
37K
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने छह और उम्मीदवारों के नाम की ग्यारहवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में छह लोकसभा और एक विधानसभा उम्मीदवार का नाम शामिला है। बसपा ने कैसरंगज सीट से भी उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है।
मायावती ने कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय को टिकट दिया है. बसपा की ओर से जारी ग्यारहवीं सूची में गोंडा सीट से बसपा ने सौरभ कुमार को प्रत्याशी बनाया है। डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा को टिकट दिया गया है। कैसरगंज सीट से नरेंद्र पांडेय, संतकबीरनगर सीट से नदीम अशरफ़, बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे और आज़मगढ़ लोकसभा सीट से महमूद अहमद को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा बसपा ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार के नाम का एलान किया और इस सीट से आलोक कुशवाहा को टिकट दिया गया है।
Leave a comment