Politics News / राजनीतिक समाचार

यूपी ब्रेकिंग उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 57.54% हुई वोटिंग,रामपुर में 52 फीसदी मतदान


लखनऊ|लोकसभा चुनाव में आज से 47 दिन के महापर्व की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं. इन सीटों पर कुल 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. आज जिन 8 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है, वहां 2019 के चुनाव में बीजेपी ने चार, बसपा ने तीन और सपा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. जिन दिग्गजों की साख दांव पर है यानी चुनाव में उम्मीदवार हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, यूपी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, कैराना से सांसद प्रदीप चौधरी, नगीना से बीजेपी के ओम कुमार, बिजनौर से एनडीए समर्थित और रालोद उम्मीदवार चंदन चौहान का नाम शामिल है. चंदन और ओम कुमार विधायक भी हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे चलेगी. 

यूपी में शाम 5 बजे तक के मतदान की बात करें तो 57.54 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है. इस दौरान रामपुर में 52.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 58.35 प्रतिशत मतदान शाम पांच बजे तक हुआ. वहीं रामपुर शहर में 41 प्रतिशत लोगों ने वाट डाले.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh