Politics News / राजनीतिक समाचार
सपा के विधायक नफीस अहमद ने किया शिलान्यास
Mar 9, 2024
9 months ago
6.6K
बिलरियागंज।आजमगढ़। स्थानीय नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के गोपालपुर विधानसभा के सपा विधायक नफीस अहमद ने अपने कार्यालय पर आन फानन में पचास परियोजना का लोकार्पण किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह कार्य लगभग सवा तीन करोड़ रुपए की लागत से बनाई जायेगी।
वहीं नफीस अहमद ने बताया कि भाजपा के राज में गरीबों को थाना, तहसील, आदि विभागों केवल लूटने का कार्य कर रहे हैं जिससे जनता काफी परेशान हैं वहीं नफीस अहमद ने यह भी बताया कि हमारे सरकार में डायल एक सौ लाया गया था जिसमें भाजपा सरकार उसका नंबर बदल कर एक सौ बारह कर दिया और कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बल्कि दोनों पक्षों के तरफ से डायल एक सौ बारह केवल वसुली कर रही है मौके पर उपस्थित आरिफ खान, विरेन्द्र विश्वकर्मा, दिनेश यादव, शर्मानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।
Leave a comment