ओमप्रकाश राजभर ने आज़मगढ़ मे क्या कुछ कल कहा, क्यो सपा से किया बगावत
आजमगढ़। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बुधवार को आजमगढ़ में आगमन हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सठियांव टोल प्लाजा के पास उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पर एक बार फिर निशाना साधा।
जमाली के सपा में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे सामने गुड्डू जमाली को सपा ज्वाइन कराया गया और जब गुड्डू को मुबारकपुर से टिकट देने की बात आई तो अखिलेश यादव ने अपनी जाति वाले को टिकट दे दिया। अखिलेश ने गुड्डू जमाली को टिकट नहीं दिया।
उन्होंने अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के पास कोई ईमान न हो गुड्डू जमाली फिर उसी पार्टी में शामिल हो गये। धनंजय सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट अपना काम कर रहा है, हम अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एनडीए के साथ हैं।
एनडीए 2024 का चुनाव जीतेगा विपक्ष के पास कोई ताकत नहीं है कि वह लड़ाई लड़ पाए। आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं होने पर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह (अखिलेश यादव) उनकी पार्टी है वह अपने पार्टी के मालिक हैं। हम लोग एनडीए के साथ हैं एनडीए की बात करते हैं।
Leave a comment