Politics News / राजनीतिक समाचार

पूर्व सांसद उमाकांत यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के...

अम्बारी ( आज़मगढ़ ) । दीदारगंज थाना के चकगंजली शाह (सरावां) निवासी पूर्व सांसद के पुत्र रविकान्त यादव ने जेल में बंद रहते हुए अपने वकील के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री , गृहसचिव , मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव , मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय दिल्ली और इलाहाबाद सहित 10 उच्चधिकारियों से आज़मगढ़ पुलिस के द्वारा उत्पीड़न और झूठी साजिश रचने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है ।
  बता दे कि पुलिस ने छह फरवरी को दीदारगंज थाना के हुब्बीगंज में दीदारगंज पुलिस एवं स्वाट टीम के वाहन में धक्का मारने और फायरिंग का आरोप लगाया था। तब पुलिस उन्हें कुछ समर्थकों के साथ पकड़कर थाने ले गई। मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। उनके पास से दो लाइसेंसी असलहे व एक चार पहिया वाहन की बरामदगी भी दिखाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने रविकान्त यादव को जेल भेज दिया था ।
  जेल में बंद सांसद पुत्र रविकान्त यादव के दीवानी न्यायालय के वकील स्वामी नाथ यादव ने पेशी के समय बयान लेकर 10 जिम्मेदार लोगों को प्रार्थना पत्र भेजा है ।
  केंद्रीय गृहमंत्री , केंद्रीय गृह सचिव दिल्ली , मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव , अपर मुख्य सचिव गृह , पुलिस महानिदेशक लखनऊ , अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी , पुलिस उप महा निरीक्षक आज़मगढ़ , उच्च न्यायालय न्यायाधीश दिल्ली और इलाहाबाद को प्रार्थना पत्र भेजकर   दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है । प्रार्थना पत्र में रविकान्त यादव को लिवर में खराबी एवं प्लेटलेट्स की कमी की दवा लखनऊ और इलाहाबाद से चल रही है । थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और स्वाट टीम प्रभारी बृजेश सिंह ने मेरे गाड़ी से 75 हजार रुपये एवं जरूरी कागज़ात निकाल लिया था । इसके बाद मेरे आवास भादी शाहगंज पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह तथा स्वाट टीम प्रभारी बृजेश सिंह ने मेरी लाइसेंसी राइफल और मेरे छोटे भाई के नाम गाड़ी यू पी 62 ए के 0005 जबदस्ती उठा ले गए । उसके बाद अगले दिन 7 फरवरी को मुझसे जबरदस्ती कई अभिलेखों पर हस्ताक्षर कराकर जेल भेज दिया । मुझे और जेल में बंद मेरे पिता पूर्व सांसद उमाकान्त यादव को पुलिस साजिशन गैंगेस्टर और कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शस्त्र निरस्तीकरण की नोटिस भेज दिया । इतना ही नही न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के साजिस पर स्वाट टीम प्रभारी बृजेश सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने गाली गलौज देते हुए दर्जनों मुकदमों में फंसाने और मेरे परिवार को बर्वाद करने की धमकी भी दिया है । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह , स्वाट टीम प्रभारी बृजेश सिंह और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के मिली भगत से मुझे और मेरे परिवार को गलत तरीके एवं अपने मनमाने ढंग से पुलिस द्वारा फसाने की साजिश रची जा चुकी है । झूठी साजिस रचने ,अपने पद का दुरूपयोग करने वाले तीनो अधिकारियों की जांच कराकर बर्खास्त करने की मांग की है । ताकि भविष्य में किसी निर्दोष एवं सज्जन व्यक्ति को गलत तरीके से न फांसाय जा सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh