Politics News / राजनीतिक समाचार
सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद ने फिर ट्वीट कर माहौल गरमाया आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के बहाने की टिप्पणी
Feb 6, 2023
1 year ago
13.4K
लखनऊ। सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार ट्वीट के जरिए सियासी माहौल को गरमाए हुए हैं। उन्होंने पहले अंबेडकर के बहाने हमला बोला और सोमवार को संघ को ढाल बनाते हुए टिप्पणी की। ट्वीट कर लिखा कि जाति-व्यवस्था पंडितों (ब्राह्मणों) ने बनाई है। यह कहकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म की आड़ में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ो को गाली देने वाले तथाकथित धर्म के ठेकेदारों व ढोंगियों की कलई खोल दी, कम से कम अब तो रामचरित्र मानस से आपत्तिजनक टिप्पणी हटाने के लिये आगे आयें।
Leave a comment