Politics News / राजनीतिक समाचार
सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्वीट से बढ़ी हलचल , ट्वीट कर लिखा- डॉ अम्बेडकर ने कहा था...
Feb 5, 2023
1 year ago
14.7K
लखनऊ। सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को ट्विटर फिर से सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि कदम-कदम पर जातीय अपमान की पीड़ा से व्यथित होकर ही डॉ. अम्बेडकर ने कहा था कि ’मैं हिंदू धर्म में पैदा हुआ यह मेरे बस में नहीं था, लेकिन मैं हिंदू होकर नहीं मरूंगा, ये मेरे बस में है।’ फलस्वरूप सन 1956 में नागपुर दीक्षाभूमि पर 10 लाख लोगों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार किया। इसी तरह उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि तत्कालीन उपप्रधानमंत्री, बाबू जगजीवन राम द्वारा उद्घाटित संपूर्णानंद मूर्ति का गंगा जल से धोना, तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रिक्तोपरांत मुख्यमंत्री आवास को गोमूत्र से धोना व राष्ट्रपति कोविंद जी को सीकर ब्रह्मामंदिर में प्रवेश न देना शूद्र होने का अपमान नहीं तो क्या।
Leave a comment