उप मुख्यमंत्री ने वाराणसी में लगाई गयी ग्राम चौपाल मे दिये गये निर्देशो पर हुई कार्यवाही का लिया फीड बैक।
लखनऊः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम चौपालों के आयोजनोपरान्त दिए गए निर्देशो पर हुयी कार्यवाही का फ़ीड बैंक भी लिया जा रहा है। पिछले 30दिसम्बर 2022को वाराणसी की तीन ग्राम ग्राम पंचायतों में आयोजित की गयी ग्राम चौपाल के बारे मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा जानकारी दी गयी है कि विकास खण्ड सेवापुरी के ग्राम पंचायत, पूरे मे चौपाल के दौरान आयुष्मान कार्ड के 8 आवेदन प्राप्त इन सभी का स्वीकृत हेतु पंजीकरण कर दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन के 27 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 25 का पंजीकरण कर दिया गया, 2 व्यक्तियों का आय प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही पंजीकरण कर दिया जाएगा। दिव्यांग पेंशन के दो आवेदन प्राप्त हुए दोनों का पंजीकरण कर दिया गया। विधवा पेंशन के 15 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 13 का पंजीकरण कर दिया गया तथा दो का आय प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही पंजीकरण पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के 161 आवेदन प्राप्त हुए इन सभी का नाम रजिस्टर में दर्ज कर लिया गया है, लक्ष्य प्राप्त होने पर इनको वरीयता के आधार पर आवास देने की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी।राशन कार्ड के 15, मनरेगा जॉब कार्ड की 15. व्यक्तिगत शौचालय के 50, श्रमिक पंजीकरण हेतु 110, कन्या सुमंगला योजना के 11 आवेदन प्राप्त हुए इन सभी का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है । भूमि विवाद के 14 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 7 का निस्तारण कर दिया गया है, शेष 7 का निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
एनआरएलएम योजना अंतर्गत मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा जैविक खाद की बिक्री हेतु मंडी में एक कमरा आवंटित कर समूह द्वारा तैयार की जा रही जैविक खाद की बिक्री बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में कार्रवाई प्रचलित है।
ग्राम पंचायत बवानिया मे मनरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी को दिए गए निर्देश के क्रम में अमृत सरोवर पर ओपन जिम बनवाने की दिशा में भी कार्यवाही शुरू हो गयी है।चौपाल में आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कुल 15 आवेदन प्राप्त किए गए सभी 15 का पंजीकरण कराया गया। वृद्धावस्था पेंशन के 26 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 20 का पंजीकरण कराया गया 6 लाभार्थियों का आय प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए सभी आवेदनों का पंजीकरण कर लिया गया है, पात्रता की जांच कर अतिरिक्त सूची में नाम सम्मिलित कर आवास दिए जाने की कार्रवाई की जाएगी। पात्र गृहस्थी के अंतर्गत एक 11 आवेदन प्राप्त हुए थे, सभी 11 का कार्ड जारी कर दिया गया है। मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड हेतु 7 आवेदन प्राप्त हुए थे, सभी 7 को कार्ड जारी कर दिया गया व्यक्तिगत शौचालय हेतु कुल 126 आवेदन प्राप्त हुए थे, सभी का पंजीकरण कर लिया गया है, पात्रता की जांच कर शौचालय दिए जाने की कार्रवाई की जाएगी श्रमिक पंजीकरण हेतु कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए थे सभी 8 का पंजीकरण कर दिया गया है।
चिरईगांव में आयोजित चौपाल के दौरान आयुष्मान कार्ड के 22 आवेदन प्राप्त हुए इन सभी 22 का स्वीकृत हेतु पंजीकरण कर दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन के 4 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 4 का आनलाइन पंजीकरण कर दिया गया। दिव्यांग पेंशन के 3 आवेदन प्राप्त हुए 3 का पंजीकरण कर दिया गया विधवा पेंशन के 3 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 3 का पंजीकरण कर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के 45 आवेदन प्राप्त हुए, इन सभी का नाम सत्यापन हेतु रजिस्टर में दर्ज कर लिया गया है, लक्ष्य प्राप्त होने पर इनको वरीयता के आधार पर आवास देने की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी। राशन कार्ड के 27, व्यक्तिगत शौचालय के 29, श्रमिक पंजीकरण हेतु 33 आवेदन प्राप्त हुए इन सभी का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है, उपमुख्यमंत्री द्वारा निर्देशों के क्रम मंे फूल की खेती को मनरेगा योजना से जोड़कर किसानों एवं श्रमिकों की आय में वृद्धि कराने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
Leave a comment