भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बजट पर किया चर्चा
फरिहा/मुहम्मदपुर, आज़मगढ़। मुहम्मदपुर क्षेत्र के गंभीरपुर में बाबा विश्वनाथ दास मंदिर परिसर में गुरुवार को भाजपा नेता विजय प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में बैठक की गई । बैठक में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई जिसके उपरांत वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए 2021-22 के समावेशी बजट की सराहना की गई । भाजपा नेता विजय प्रकाश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मैं कोरोना कॉल की कठिन परिस्थितियों के बीच दूरगामी परिणाम देने वाले इस सर्वजन हिताय बजट के लिए हम सभी लोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रयासों की सराहना करता करते हैं व उन बधाई देते हैं ।
भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22के लिए इस बजट में नए दशक के आत्मनिर्भर भारत के प्रगति की झलक दिखाई देती है । यह बजट ग्रामीण विकास के लिए, किसान कल्याण , कृषि संरचना की सुदृढ़ता, स्वास्थ्य लाभकारी ,आधारभूत संरचना के विकास, मजबूत आर्थिक आधार ,गरीब के जीवन में बेहतरीन, महिलाओं युवाओं को नए अवसर, कारोबार की गति में रफ्तार, आत्मनिर्भर भारत के संकल्पों को आकार देने के लिए अग्रेषित है । इस ऐतिहासिक बजट के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के कुशल व दूरदर्शी नेतृत्व का अभिनंदन करती है । भारतीय जनता पार्टी मंडल मुहम्मदपुर सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन करती है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान, उग्रसेन चौहान, शिवलाल यादव, मनीष राय, पिंटू यादव ,संजय आर्या, राजेंद्र प्रजापति, अरुण चौहान , सूबेदार योगी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a comment