Politics News / राजनीतिक समाचार
निरहुआ के बेतुका बयान पर बोले अखिलेश यादव कहा अपनी जीत पचा नहीं पा रहे भाजपा सांसद
Nov 22, 2022
2 years ago
12.3K
आजमगढ़। भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा आजमगढ़ के लोगों को मनबढ़ कहे जाने को लेकर जनपद की राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है। एक तरफ जहां तमाम सामाजिक संगठन निरहुआ के बयान पर उन पर मुकदमा तक दर्ज किये जाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस बयान को ओक्षी राजनीति का परिचायक बता रहे हैं।
भाजपा सांसद निरहुआ के बयान पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के मुबारकपुर विधानसभा के विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सांसद निरहुआ अपनी जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। आजमगढ़ की धरती ऋषियों, महर्षियों, साहित्यकारों और इतिहासकारों की धरती है। जिस तरह आजमगढ़ की जनता निरहुआ को वोट देकर सांसद चुना है उसी तरह उसे जमीन पर भी पटकने का काम करेगी।
Leave a comment