सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सड़क पर ही शुरु कर दी विधानसभा की कार्यवाही
लखनऊ।विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी ने नई परिपाटी प्रारंभ की है। समाजवादी पार्टी के नेता सदन अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से विधान भवन तक पैदल मार्च रोकने के विरोध में अखिलेश यादव पार्टी के विधायकों के साथ राजभवन से पहले सड़क पर ही बैठ गए और वहीं पर मॉक विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में सड़क पर विधानसभा की कार्यवाही का संचालन किया। इस दौरान नेता सदन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रखा शोक प्रस्ताव रखा। जिसके बाद पार्टी के सभी विधायकों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि। अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सड़क पर ही सदन की कार्यवाही को शुरू कर दिया। मॉक विधानसभा में वंदे मातरम से सदन की कार्यवाही शुरू की गई। जिसमें लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ के दिवंगत विधायक अरविन्द गिरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर समाजवादी पार्टी के सभी विधायक पार्टी ऑफिस पहुंचे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के सभी विधायकों के इस तरह के कार्यक्रम के कारण लखनऊ का यातायात काफी प्रभावित रहा। मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, महिला शोषण,कानून व्यवस्था की बदहाली के साथ ही शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ी विरोध करेगी। विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरुआत हो रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सदन को बेहतर ढंग से चलाने की मांग की है। भाजपा विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सदन में सकारात्मक चर्चा करने का अनुरोध किया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के सभी नेताओं को आचरण ठीक रखने की सलाह भी दी है।
Leave a comment