Politics News / राजनीतिक समाचार

चौधरी भूपेंद्र सिंह भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,2024 की भाजपा कमान अब चौधरी के कंधों पर...

लखनऊ- भूपेंद्र सिंह चौधरी का जन्म मुरादाबाद जिले के थाना छजलैट इलाके के ग्राम महेंद्री सिंकदरपुर में हुआ था. भूपेंद्र चौधरी का जन्‍म साल 1966 में एक किसान परिवार में हुआ था. भूपेंद्र सिंह चौधरी की शुरुआती शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल में हुई और फिर उन्होंने मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की. चौधरी भूपेंद्र सिंह छात्र जीवन में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और फिर साल 1991 में उन्‍होंने बीजेपी की सदस्यता ली. इसके दो साल बाद 1993 में वह बीजेपी की जिला कार्यकारिणी के सदस्य बन गए. साल 2006 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद का क्षेत्रीय मंत्री बनाया. 2012 में पार्टी का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया. 2016 में भूपेंद्र सिंह चौधरी को भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी नामित किया. उत्तर प्रदेश में साल 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद चौधरी भूपेंद्र सिंह को पंचायतीराज का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया.

1999 में मुलायम सिंह यादव से चुनाव हारे थे भूपेंद्र सिंह चौधरी

साल 1999 के लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर संभल से लोकसभा का चुनाव लड़ाया था. इस चुनाव में चौधरी भूपेंद्र सिंह समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से हार गए थे. लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी ने भूपेंद्र चौधरी पर पूरा भरोसा रखा. जिसका असर विधानसभा चुनाव में भी साफ देखने को मिला. चौधरी भूपेंद्र सिंह जाट बिरादरी से आते हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश में जाटों पर उनकी काफी अच्छी पकड़ है. 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने चौधरी भूपेंद्र सिंह को दूसरी बार भी एमएलसी नामित किया. इस बार भी उत्तर प्रदेश सरकार में उनको पंचायती राज मंत्री बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. हाल ही में रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी की जीत के पीछे भूपेंद्र सिंह की दिन रात की मेहनत बड़ी वजह रही है. अब चर्चा है कि चौधरी भूपेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर आसीन किया जा रहा है. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव की यूपी में बागडोर उनको मिला।मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित सभी नेताओं ने चौधरी भूपेंद्र सिंह को नए जिम्मेदारी की बधाई और शुभकामनाएं दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh