बहला-फुसला कर भगाई गई दो लड़कियां बरामद : जीयनपुर
अजमतगढ़ जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने पूर्व में बहला फुसलाकर भगाई गई दो लड़कियों को गुरुवार को देर शाम बरामद किया ।जीयनपुर कोतवाली के खालिसपुर ग्राम निवासी निसरमुद्दीन पुत्र इश्तियाक 30 मई 2019 को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि मुन्नू पुत्र सल्लू निवासी सलारपुर थाना गगहा जिला गोरखपुर मेरी नाबालिग पुत्री उजाला उम्र 14 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक राजकुमार ने अजमतगढ़ की मछली मार्केट से उजाला को बरामद किया।
इसी क्रम इशरापार थाना जीयनपुर निवासी रामाशीश पुत्र कन्हैया ने 17 नवंबर को लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी पुत्री मंजू उम्र 19 वर्ष को 4 नवंबर को प्रातः गांव की ही आलोक पुत्र रिजवान रिजवान पुत्र लालता मनोरमा पत्नी बृजभान बबीता पुत्री बृजभान बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गए रामसीस की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर रजादेपुर तिराहे से मंजू को बरामद किया गया ।















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment