Crime News / आपराधिक ख़बरे

बदमाशों ने चाचा भतीजे को गोलियों से भूना, सुबह-सुबह घटना को दिया अंजाम, दो हिरासत में


बरेली। उप्र के बरेली जनपद के फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे बाइक सवार चाचा-भतीजे की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे दोनों को भगाने तक का मौका नहीं मिला। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी, एसपी साउथ समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी की। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। एसएसपी के मुताबिक आरोपियों ने दोहरे हत्याकांड की रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक घारमपुर निवासी दौलत खां (50 वर्ष) और उनका रिश्ते में भतीजा रहीस खां (32 वर्ष) बृहस्पतिवार सुबह बाइक से पालेज पर जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही एसएसपी अनुराग आर्य समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर दौलत खां और रहीस खां के शव पड़े मिले। कुछ ही दूरी पर बाइक पड़ी थी। रहीस खां का शव करीब 100 मीटर दूर पड़ा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों से बचने के लिए चाचा-भतीजे ने भागने का प्रयास किया होगा, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा पाए। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अब्बास खां और उसके भाई शरीफ खां ने दौलत खां और रहीस खां की गोली मारकर हत्या की है। आरोपी और मृतक एक ही परिवार के हैं। इनमें पूर्व से रंजिश थी। दौलत खां ने साल 2019 में आरोपियों के पिता नन्हें खां और चाची अख्तरी बेगम की हत्या कर दी थी। इस मामले में दौलत खां को जेल भेजा गया था। जमानत मिलने पर नवंबर 2024 में दौलत खां जेल से छूटकर आया था। इसके बाद दोनों परिवारों में तनातनी थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। विवेचना के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh