एक लाख में कर दिया पति की जान का सौदा, इश्क में अंधी बनी पत्नी, प्रेमी संग मिलकर तड़पा-तड़पा कर मारा, लाश को यूं लगाया ठिकाने; हकीकत सुन कांप गई रूह
सीतापुर। यूपी के सीतापुर में गुरुवार को पुलिस ने संजय वर्मा हत्याकांड का खुलासा कर दिया। बताया कि प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही पति संजय की हत्या कराई थी। मानपुर थाना पुलिस ने घटना में शामिल मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी व एक साथी को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच की टीम एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में शामिल बाइक व आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है। पिता की हत्या में मां के गिरफ्तार हो जाने के बाद मासूम पुत्र व पुत्री मृतक के भाई सोनेलाल के पास रहेंगे। एसएचओ मानपुर दिलीप चौबे ने बताया कि 3 मार्च को बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के टडवा गदमानपुर में शारदा नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ था। उसकी पहचान मानपुर के नसीरपुर देवकलिया गांव निवासी संजय वर्मा (35) के रूप में हुई थी। मृतक के भाई सोनेलाल ने शव की शिनाख्त की। शव मिलने के बाद बाराबंकी पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में परिजनों पर ही हत्या कराए जाने का शक गहराया था।
बाराबंकी पुलिस को एक कॉल रिकॉर्डिंग के साथ कुछ अहम साक्ष्य भी मिले थे। इसके आधार पर बाराबंकी क्राइम ब्रांच व बड्डूपुर पुलिस ने पत्नी व तीन अन्य लोगों की इस हत्याकांड में संलिप्तता होने की आशंका जाहिर की। इस आधार पर ही आरोपी नेहा वर्मा, मोहित वर्मा व बादशाह आलम को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि पत्नी नेहा वर्मा की करीब पांच वर्ष पूर्व संजय से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही नेहा की गांव निवासी बादशाह आलम से करीबी बढ़ गईं थी। दोनों ने एक राय होकर संजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। नेहा ने बादशाह व उसके साथी मोहित व रवि को एक लाख रुपये का लालच देकर संजय की हत्या की पूरी साजिश रची। आरोपियों ने पैसे के लालच में संजय की हत्या कर दी। बादशाह, रवि और मोहित बहाने से संजय को अपने साथ बिसवां के पुरैनी पुल लेकर पहुंचे। जहां संजय की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। शव को आरोपियों ने पुरैनी पुल के पास नहर में फेंक दिया। इसके बाद गांव में किसी को शक न हो, इसके लिए पत्नी नेहा ने मृतक की गुमशुदगी मानपुर थाने में दर्ज करा दी थी। बाराबंकी पुलिस को मिली एक कॉल रिकॉर्डिंग से पूरे हत्याकांड की पोल खुल गई। अब क्राइम ब्रांच सीतापुर रवि की तलाश में जुटी है।
Leave a comment