Crime News / आपराधिक ख़बरे

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर वसूली आरोपी महिला लेखपाल निलंबित


जौनपुर शाहगंज। जिले में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक महिला का घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। वायरल वीडियो में लेखपाल रेनू गुप्ता आवेदनकर्ता से यह बोल रही हैं कि इसके लिए फिक्स रेट हैं। साथ ही इससे कम में कोई नहीं करता है, जितना वो कोआपरेट करती हैं उतना कोई नहीं करता। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी लेखपाल को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
पूरा मामला शाहगंज तहसील का है. जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक तहसील में चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार बिना पैसे लिए काम करने के लिए तैयार नहीं है। घूस भी ले रहे हैं और उसके बाद यह बोलकर हमदर्दी भी दिखा रहे हैं कि उनके जितना कोई दूसरा कोआपरेट नहीं करता। एसडीएम कार्यालय में जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाली लेखपाल रेनू गुप्ता एक आवेदक से पांच सौ रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हो गई।
एक कहावत है कि चोरी उसपर से सीना जोरी। कुछ ऐसा ही आरोपी लेखपाल भी करते हुए वायरल वीडियो में दिख रही हैं. आवेदक बोल रहा है कि मैडम बहुत ग़रीब हैं देख लीजिए, किसी तरह तीनों जन्म प्रमाण पत्र बना दीजिए। ऐसे में मैडम बोल रही हैं कि उसका रेट फिक्स है। सौ रु से कम कोई नहीं लेता, ऊपर भी देना पड़ता है। आवेदक द्वारा काफी मिन्नतें करने पर मैडम दरियादिली दिखाते हुए पांच सौ के नोट को थाम लेती हैं और बोलती हैं कि उन्हें इतना किसी का गिड़गिड़ाना अच्छा नहीं लगता. हालांकि पांच सौ रूपये की नोट पकड़ते हुए लेखपाल वीडियो में साफ दिख रही हैं। शाहगंज तहसील के एसडीएम ऑफिस में बुधवार को जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए घूस लेते वीडियो में कैद होने के बाद मैडम की मुसीबत बढ़ गई। वीडियो वायरल होने के बाद शाहगंज के एसडीएम राजेश चौरसिया ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया है। हालांकि, घूस लेते लेखपाल की इस करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करके उसे सबक सिखाने वाले जागरूक आवेदक की सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh