Crime News / आपराधिक ख़बरे

भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, गनर की कार्बाइन और रायफल छीनने का प्रयास, ब्लॉक प्रमुख के पति सहित 13 पर लगाया आरोप


कन्नौज। बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे और वर्तमान में भाजपा नेता सतीश पाल पर जानलेवा हमला किया गया और उनके सरकारी गनर की कार्बाइन तथा प्राइवेट गनर से रायफल छीनने का प्रयास किया गया। पूर्व राज्यमंत्री ने छिबरामऊ की ब्लॉक प्रमुख के पति समेत 13 लोगों पर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। एसपी ने मामले की जांच छिबरामऊ सीओ को सौंपी है। वहीं, पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से भी शिकायत करने की बात कही है।
पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल सोमवार दोपहर एसपी विनोद कुमार के पास पहुंचे और उन्हें बताया कि छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम तिलोकापुर में वह रविवार को श्रीमद् भागवत कथा में बुलावे पर गए थे। पंडाल में लोगों ने बोलने का आग्रह किया तो उन्होंने नशे के खिलाफ भाषण दिया। उसी समय एक युवक शराब के नशे में पास में ही खड़ा था। सरकारी गनर ज्योति यादव ने युवक को पीछे हटने के लिए कहा तो वह बाहर चला गया। उसी दौरान छिबरामऊ ब्लाक प्रमुख सुषमा पाल के पति बादाम सिंह पाल सहित 13 लोग मंच पर आए और इन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। गनर के बीच-बचाव करने पर इन लोगों ने उसकी कार्बाइन छीनने का प्रयास किया तो उनके प्राइवेट गनर से लाइसेंसी रायफल छीने की कोशिश की। गाड़ी का पीछा करके मारने का प्रयास भी किया। सतीश पाल ने कोतवाल अजय अवस्थी को भागवत कथा में अश्लीलता नाच गाना होने पर जानलेवा हमले की जानकारी दी। किसी तरह जान बचाकर वह मौके से भाग निकले।
वहीं, ब्लॉक प्रमुख के पति बादाम सिंह पाल ने बताया कि गांव का एक फौजी युवक शराब के नशे में मंच पर आ गया था, जिसको पूर्व राज्यमंत्री के गनर ने पंडाल से बाहर निकाल दिया था। इसी को लेकर कुछ युवकों का विवाद हो गया था। उनके ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। इस घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री सतीश पाल ने एक लिखित शिकायती पत्र और कुछ वीडियो फुटेज दिए हैं। इस मामले की जांच छिबरामऊ सीओ ओमकारनाथ शर्मा को दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल ने बताया कि यदि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से भी मिलेंगे। कुछ लोग सत्ता का सहारा लेकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा षड़यंत्र के तहत उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। घटना के बाद ब्लॉक प्रमुख के समर्थक ने फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसकी ऑडियो क्लिप साक्ष्य के तौर पर उनके पास है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh