Crime News / आपराधिक ख़बरे

अम्बारी के शाहपुर में गड्ढे में डूबने से बालक की हुई मौत, रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत विभाग द्वारा खोदवाया गया था गड्ढा

अम्बारी आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत अम्बारी शाहपुर निवासी प्रतीक 10 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी। चाचा मनोज कुमार ने बताया कि इसी वर्ष दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत विभाग द्वारा गड्ढा खोड़वाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फूलपुर कोतवाली के अम्बारी शाहपुर गांव निवासी प्रतीक रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में बुधवार को सिंघाड़ा निकालने के लिए चला गया। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा मनोज कुमार ने बताया कि इसी वर्ष दीदारगंज रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण रेलवे विभाग के द्वारा कराया गया था। जिसके लिए रेलवे के किनारे विभाग के ठीकेदार के द्वारा गहरा गड्ढा खोद दिया गया था। गहरा गड्ढा खोदे जाने का गांव वालों ने विरोध किया था। गड्ढे में गांव के किसी व्यक्ति ने सिंघाड़ा डाल दिया था। इसी सिंघाड़ा की लालच में प्रतीक उक्त गड्ढे में चला गया और डूबने से प्रतीक को मौत हो गयी। मृतक प्रतीक दो भाई और 2 बहनों में सबसे छोटा था। वह कक्षा 3 का छात्र था। पिता सुरेश कुमार विदेश में रहकर मजदूरी करते है। मृतक की माता ललिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। विस्तारीकरण के तहत विभाग द्वारा खोड़वाया गया था गड्ढा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh