Crime News / आपराधिक ख़बरे

पुष्पनगर का दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला का पहला दिन धूमधाम से सम्पन्न

 

दीदारगंज - आजमगढ़ ।शरद पूर्णिमा के दिन और उसके दूसरे दिन लगने वाला दो दिवसीय मेला पहले दिन गुरुवार को सकुशल सम्पन्न हुआ लम्बे इंतजार के बाद पुष्पनगर का मेला  शनिवार को अपने पुराने स्थान पर लगा। मेले में सैकड़ों गावों के लोगों ने आकर मेले का आनंद लिया साथ ही साथ अपने निकटतम और चिरपरिचितों से मिल कर हाल जाना मेले में बड़ा  झूला, छोटा झूला, ड्रैगन, ट्रेन , हिड़ोला, चरखी, ब्रेक डांस, कार्टून झूला आदि का छोटे छोटे बच्चों तथा महिलाओं ने आनंद उठाया तो वही बच्चों महिलाओं तथा नवयुवकों ने चाट, चाऊमीन, बर्गर तथा पानी पूरी का स्वाद चखा। मिठाई, फल फूल, अंडा, जनरल स्टोर, सब्जी, पान मसाला, आइसक्रीम लकड़ी की दुकानें निजामाबाद की तर्ज पर बने हुए मिट्टी के बर्तन मिट्टी के खिलौने प्लास्टिक के खिलौने प्लास्टिक के बर्तन, लाई चूड़ा, चना चाट, गट्टा, जलेबी तथा चोटहिया जलेबी की भीनी भीनी खुशबू मेलार्थियों को मदमस्त कर रही थी। तो वहीं ध्वनि बिस्तारक यंत्रों के माध्यम से केले की भारी बिक्री की जा रही थी। बच्चों द्वारा गुब्बारे बांसुरी तथा खिलौनों की भारी खरीद की जा रही थी एवम महिलाओं द्वारा दऊरी, सूप तथा अन्य रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की खरीद की जा रही थी । मेले में बुलंदशहर की मशहूर खजले की दुकानें सजाई गई थी। रामलीला समिति के अध्यक्ष पवन मिश्र के नेतृत्व में रामलीला कमेटी के कलाकारों ने राम रावण के बीच भीषण युद्ध का रोमांटिक अभिनय किया   मेले की सुरक्षा ब्यवस्था को बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार  के नेतृत्व में थाना के एसआई , हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल तथा होमगार्ड के जवान मेले में जगह जगह गस्त करते दिखे। मेले में शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थाई पुलिस बूथ तथा मेला निय॔त्रण हेतु भी बूथ का निर्माण किया गया था मेला समिति के अध्यक्ष अजय सिंह की निगरानी में मेला सुरक्षा बल की भी तैनाती की गई थी । सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मेले में खड़ी दिखी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh