Crime News / आपराधिक ख़बरे

तिरंगे से बनाई कचरे की पोटली, सड़क के किनारे फेंका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, एसडीएम लालगंज को सौंपी गई जांच


आजमगढ़। जनपद के कटघर लालगंज में मंदिर के सामने तिरंगे में कचरा बांधकर सड़क पर फेंकने का मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला 2 अक्टूबर का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से सड़क के किनारे महात्मा गांधी जयंती के दिन जहां एक तरफ पूरा देश महात्मा गांधी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ तिरंगे का अपमान हो रहा है। जिले में तिरंगे के अपमान का यह कोई पहला मामला नहीं है। 15 अगस्त को जिले के कलेक्ट्रेट में तहसील कर्मियों की लापरवाही से उल्टा तिरंगा लहराने का मामला सामने आया था। उस समय भी जब मामला गर्म हुआ तो तहसील कर्मियों ने तिरंगे को बदला था। इस बारे में जिले के एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है। फ्लैग कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह से झंडा रखा गया है गंभीर विषय है। इस मामले में एसडीएम लालगंज को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh