Crime News / आपराधिक ख़बरे

लखनऊ की साइबर क्राइम सेल टीम को मिली बड़ी सफलता, ऑनलाइन धोखाधडी कर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले 02 शातिर जालसाज गिरफ्तार - लखनऊ

लखनऊ : लखनऊ की साइबर क्राइम सेल टीम को मिली बड़ी सफलता, साइबर सेल लखनऊ द्वारा बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट की क्लोनिंग कर ए0ई0पी0एस0 (आधार इनेबल्ड पेमेंन्ट सिस्टम) के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधडी कर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले 02 शातिर जालसाज गिरफ्तार। ए0ई0पी0एस0 के माध्यम से लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो अभियुक्त को साइबर क्राइम सेल की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार । पुलिस आयुक्त अपराध के निर्देश में काम कर रही साइबर सेल की टीम को जनपद वाराणसी से दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 50 हजार नगद, चार अदद मोबाइल फोन, एक अदद स्टांप मशीन (क्लोन फिंगरप्रिंट), क्लोन किए फिंगरप्रिंट सैंपल, इमेज बूस्टर / थीनर लिक्विड व जेल, 4अदद बायोमैट्रिक डिवाइस, सिंगल साइडेड टेप, 2 आदत वाटर पेपर के साथ अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार अब तक 6 लाख से ऊपर का लोगों को लगा चुके हैं चुना। आधार कार्ड के माध्यम से फ्रॉड करने वाले अभियुक्त देवेंद्र और रमेश कुमार को भेजा गया सलाखों के पीछे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh