Education world / शिक्षा जगत
ओजोन क्षरण रोकने के लिए भारत गम्भीर - प्रोफेसर डी के त्रिपाठी - राणा प्रताप पीजी कालेज में संगोष्ठी
Sep 14, 2024
3 months ago
5K
सुलतानपुर। ओजोन परत का क्षरण प्रकृति और वायुमंडल के लिए हानिकारक है। इसको रोकने के लिए दुनिया के सभी देश सहमत हैं भारत इसमें गम्भीरता से प्रयास कर रहा है। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहीं। वह शनिवार को जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत आयोजित ओजोन क्षरण का भूगोल विषय पर बतौर मुख्य वक्ता वक्तव्य दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि धरती के जीवों व वनस्पतियों सहित प्रकृति के सभी अंगों को ओजोन क्षरण के खतरों के प्रति सतर्क रहना होगा ।
अध्यक्षता भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तथा संचालन डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Leave a comment