Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गोरखपुर में आयोजित हुंकार रैली 22 दिसंबर की बजाय आगामी 23 मार्च को होगी

• मद्धेशिया वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने पुलिस प्रशासन पर अनुमति न देने का लगाया आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मद्धेशिया वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि आगामी 22 दिसम्बर को गोरखपुर में आयोजित होने वाली हुंकार रैली प्रशासनिक अड़चनों के कारण अब सम्भावित तिथि 23 मार्च 2025 दिन रविवार को गोरखपुर में ही आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनपदों के जिलाध्यक्ष व जिला संयोजक के साथ बैठक कर अन्तिम निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश भर के कार्यकर्ता अपने-अपने जनपदों में लगातार तन मन धन से मेहनत कर रहे हैं हम उनसे अपील करते है कि पुनः हुंकार रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए आगे भी एकजुट होकर अपने समाज के बीच जाते रहे और रैली का प्रचार-प्रसार वृहद रूप में किये जाने की अपील करते हैं।
उत्तर प्रदेश मद्धेशिया वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन गुप्ता बताया कि मद्धेशिया कान्दू हलवाई वैश्य समाज का इतिहास काफी स्वर्णिम एवं गौरवशाली रहा है। राष्ट्र निर्माण में मद्धेशिया कान्दू वैश्य समाज का योगदान अतुलनीय है। लेकिन राजनैतिक पार्टियों द्वारा हमारी लगातार सामाजिक, राजनैतिक उपेक्षा होती रही है, हमारे स्वाभिमान पर चोट किया जा रहा है। हमें मानसिक गुलाम बनाने के लिए हटाया जा रहा है और इसे तब तक बदला नहीं जा सकता, जब तक हमारी आवाज एक नहीं हो जाती।
प्रदेश महामंत्री गिरीश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मद्धेशिया वैश्य हलवाई कान्दू समाज का हर व्यक्ति सदैव अपने तन-मन-धन को समर्पित कर हर राजनैतिक दलों की भरपूर मदद करता रहा। बावजूद हमें राजनीति में सभी राजनैतिक दलों द्वारा सदैव छला गया है। उदाहरण के तौर पर गोरखपुर और बस्ती मण्डल सहित अन्य जनपदों में हमारे समाज के लोगों के लिए जाति प्रमाण-पत्र बनाने में शासन एवं सत्ता द्वारा घोर उपेक्षा किया जा रहा है। हमारे भोलेपन का फायदा उठाकर सभी दलों ने हमारा उपयोग किया है। हमारे हक को राजनीतिक पार्टियों ने सामंतवादियों में बाट दिया, लेकिन आज समय की मांग है कि सिर्फ एक कदम हम सब मिलकर एक साथ चलें और फिर एकजुटता के कदमताल को तेज करें, तो राजनीतिक ताकत की चाभी हमारे समाज के मुट्ठी में होगी और तभी हमें अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व करने का हक भी होगा। उन्होंने कहा कि इस रैली को सफल बनाने के लिए समस्त जनपदों में प्रचार-प्रसार करने में समाज का लाखों रूपये खर्च हो गया जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। लेकिन समाज के प्रहरियों को सन्देश देना चाहता हूं कि एकजुटता बनाये रखे और आगामी दिनों में रैली का आयोजन और भी वृहद होगी।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh