112 के एसपी के पिता पर ग्रामीण ने लगाया आबादी की जमीन को अपना बताने का आरोप
फूलपुर। ग्रामीण ने डायल 112 के एसपी के पिता पर लगाया खुद की आबादी की जमीन को अपना बताने का आरोप । उप जिलाधिकारी ने दिया क्षेत्राधिकारी को जांच का निर्देश।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर ग्रामसभा निवासी ऋषि यादव पुत्र स्वर्गीय हीरालाल ने इसी ग्रामसभा निवासी कमला प्रसाद गुप्ता(सेवानिवृत्त अध्यापक) पर खुद की आबादी की जमीन को फर्जी तरीके से ₹10 के स्टांप पेपर पर जालसाज़ी कर आबादी की जमीन को अपना बताने का लगाया आरोप। पीड़ित के अनुसार कमला प्रसाद गुप्ता के पुत्र अमित गुप्ता जो लखनऊ में डायल 112 के एसपी के पद पर तैनात हैं। उनकी सह पर आबादी की जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जमीन पर हम लोगों के परिवार का पहले से ही कब्जा चला आ रहा है। एसपी अमित गुप्ता के कहने पर बार-बार फूलपुर डायल 112 पुलिस आती है और परेसान करती है। पीड़ित ने इस संबंध में उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की मांग की।जिसे संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी फूलपुर को जांच के निर्देश दिए हुए हैं।
Leave a comment