Latest News / ताज़ातरीन खबरें

देवल की तपोभूमि देवलास पर सूर्य षष्ठी के अवसर पर लगने वाले मेले'के चौथे दिन पूर्वांचल चेतक प्रतियोगिता

देवलास (मऊ)। तहसील मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र स्थित देवर्षि देवल की तपोभूमि देवलास पर सूर्य षष्ठी के अवसर पर लगने वाले मेले'के चौथे दिन रविवार को देवर्षि देवल बाबा पूर्वांचल चेतक प्रतियोगिता   देवलास सम्पन्न हुई।जिसमें फाईनल विजेता घोड़ा नम्बर 19  श्रीकांत पांडेय लिलारी भरौली के घोड़े  को प्रथम पुरस्कार के रूप में शिल्ड एवं रेंजर साइकिल दिया गया द्वितीय स्थान पर सलाउद्दीन ठेकेदार छीही आजमगढ़ घुड़सवार संदीप  को  शिल्ड एवं कुलर दिया गया तृतीय स्थान पर रामसूरत राय पूर्व मंत्री बिहार का घोड़ा विजेता रहा जिसे शिल्ड एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया साथ ही चतुर्थ पुरस्कार के रूप में बाबू भाई व्यापारी पीलीभीत उत्तर प्रदेश का घोड़ा स्थान प्राप्त किया जिसे शिल्ड एवं मोमेंटम देकर
सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित अन्य घुड़सवारों को भी मोमेंटम देकर उनको सम्मान दिया गया। 
इस घुड़ दौड़ प्रातियोगिता में तीन  दर्जन से अधिक घोड़ा व घुड़ सवारो ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल  घोड़ो ने 1000  मीटर की दौड़ किया।जिसमें 6 घोड़े फाईनल दौड़ 1000 मीटर की दौड़ लगाई।जिनमें चार घोड़े प्रथम, द्वितीय व तृतीय एवं  चतुर्थ विजेता रहे। इस प्रातियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने किया ।
इस दौरान मुख्यातिथि नें कहा कि इस तरह की प्रातियोगिता होते रहने से क्षेत्र तथा समाज में आपसी सौहार्द का संदेश जाता है। जो लगभग  सालो से लगातार होता चला आ रहा है।
इस प्रातियोगिता के आयोजक रामविलास यादव ने कहा कि यह प्रातियोगिता महर्षि देवल के आशीर्वाद  एवं जनता के सहयोग से भविष्य में भी होता रहेगा।
घुड़ दौड़ प्रातियोगिता के ट्रेड मैन रब्बानी अहमद व संचालक  सरकंडा निवासी मोहम्मद सैफ ने कार्यक्रम में समा बांधे रखा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शेषनाथ यादव प्रधानाचार्य अभिषेक यादव ग्राम प्रधान देवकली संदीप यादव श्याम सुंदर पांडे विजय शंकर पांडे समाजसेवी संतोष सिंह प्रोग्राम प्रधान रामू यादव मुन्ना यादव हरिनारायण यादव विनोद यादव जनार्दन तिवारी भगवान सिंह जनार्दन तिवारी भूराराम यादव पूर्व प्रधान खैरुल बशर आदि उपस्थित रहे। 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh