एक कुंटल पचपन्न किलो प्रतिबंधित मांस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आज़मगढ़ निज़ामाबाद : गौवंशी पशुओं का वध करके मांस बेचने वाले एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता को 1 क्विन्टल 55 किग्रा 100 ग्राम गोमांस, मांस काटने व तौलने के उपकरण सहित किया गया गिरफ्तार
1-पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 17.02.2021 को उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 35/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना निजामाबाद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है
2. गिरफ्तारी का विवरण - पुलिस अधीक्षक द्वारा गोमांश की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रमं मे दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिवशंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि शेखपुरा हुसामपुर में अयूब उर्फ बाना पुत्र नोखे अहमद अपने घर में गाय काटकर भारी मात्रा में उसका मांस बेच रहे है । मुखबिर की इस सूचना पर बिश्वास करके ग्राम शेखपुरा हुसामपुर पहुच कर अयूब के घर के अन्दर घुसे कि देखे कि घर में मौजूद एक व्यक्ति व महिला गौ मांस के साथ काटने व तौलने के उपकरण के साथ मौजूद है । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए उसकी जामा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम अयूब उर्फ बाना पुत्र नोखे अहमद निवासी शेखपुरा हुसामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ बताया व म0का0 द्वारा महिला अभियुक्ता से उसकी जामा तलाशी लेते हुए उसका नाम पता पूछा गया तो मुस्तरी पत्नी अयूब निवासी शेखपुरा हुसामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ बतायी। मौके पर कब्जे से भारी मात्रा में गौ मांस, अवशेष सिर, खाल व गौमांस, मांस काटने व तोलने के उपकरण 2 अदद बाका, 4 अदद छोटी बड़ी चाकू, एक अदद लोहे की रेती, एक तराजू, 02 एक-एक किलोग्राम के बाट बरामद हुआ। बरामदशुदा माल के सिलसिले विधिक कार्यवाही हेतु पशु चिकित्साधिकारी को लिखित सूचना देकर नमूना तैयार कर शेष गोंमांश को जे0सी0बी0 से एक गढ्ढें में दबवाया गया तथा दोनों व्यक्तियों को अपराध का बोध कराकर हिरासत पुलिस मे लेकर न्यायालय भेजा गया।
3.पंजीकृत अभियोग - मु0अ0सं0- 35/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अभि0 अयूब उर्फ बाना पुत्र नोखे अहमद निवासी शेखपुरा हुसामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
2. अभियुक्ता मुस्तरी पत्नी अयूब निवासी शेखपुरा हुसामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
बरामदगी- गोमांस 1 क्विन्टल 55 किग्रा 100 ग्राम गौ मांस व मांस काटने व तौलने के उपकरण
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे थाना निजामाबाद, आजमगढ़
2. हे0का0 अरबिन्द यादव थाना निजामाबाद, आजमगढ़
2. का0 मकरध्वज थाना निजामाबाद, आजमगढ़
3. का0 शुभम चौधरी थाना निजामाबाद, आजमगढ़
4. का0 अभिषेक चौधरी थाना निजामाबाद, आजमगढ़
5. म0का0 पूनम देवी थाना निजामाबाद, आजमगढ़
Leave a comment