चोरी के अभियोग में 01 नफर अभियुक्त मय चोरी के माल के गिरफ्तार
आज़मगढ़ निज़ामाबाद : अभियुक्त का पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 17.02.2021 को दिवाकर तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी साकिन रघुनाथपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ के घर से रात्रि लगभग 02 बजे हुये चोरी के सम्बंघ में अभियुक्त दुर्गेश तिवारी पुत्र मंगला प्रसाद तिवारी साकिन रघुनाथपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ के विरुद्ध दिनांक 17.02.2021 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 36/21 धारा-457,380 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
2. गिरफ्तारी का विवरण - पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्थानीय पर दर्ज चोरी के मुकदमें के अनावरण हेतु निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिवशंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 आकाश कुमार मय हमराहीयान देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिरखास सूचना मिली की मुकदमें में नामजद अभियुक्त दुर्गेश तिवारी पुत्र मंगला प्रसाद तिवारी डोडोपुर बाजार में कही जाने के फिराक में खड़ा है । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके डोडोपुर बाजार पहुंचा जहां पर अभियुक्त दुर्गेश तिवारी उपरोक्त को पकड़कर जामा तलाशी ली गई जिससे चोरी गये 2000/- रु व उसके निशानदेही पर अन्य चोरी गई सामान को बरामद करते हुये चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग - मु0अ0सं0- 36/21 धारा-457,380 भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त- दुर्गेश तिवारी पुत्र मंगला प्रसाद तिवारी साकिन रघुनाथपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़
बरामदगी- 01 अदद अंगूठी पीली धातु ,01 अदद सिक्का सफेद धातु , 01 अदद अंगूठी व बिछिया सफेद धातु , 2000/- रुपये व LIC के कागजात व बैंक पासबुक
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. व0उ0नि0 आकाश कुमार थाना निजामाबाद, आजमगढ
2. हे0का0 अनिल कुमार मिश्रा थाना निजामाबाद, आजमगढ़
3. हे0का0 अरबिन्द यादव थाना निजामाबाद, आजमगढ़
Leave a comment