Crime News / आपराधिक ख़बरे

थाना चिनहट पुलिस टीम व डीसीपी पूर्वी लखनऊ क्राइम टीम द्वारा एटीएम से चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से नकदी व अन्य सामान बरामद - लखनऊ

लखनऊ:- प्रभारी निरीक्षक (SHO) चिनहट धनंजय पांडेय के कुशल नेतृत्व से एवं गम्भीर आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश करने मे माहिर मटियारी चौकी प्रभारी नेपाल सिंह द्वारा दिनांक 7/02/2021 को देवा रोड स्थित एटीएम (केनरा बैंक ) के चेस्ट को चोरो द्वारा तोड कर लाखो रूपये की चोरी की घटना का तत्काल 12 घन्टे मे सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया गया व 2 मुख्य अभियूक्तो को भी किया गया गिरफ़्तार । घटना के खुलासे में मुख्य रूप से सहायक चिनहट क्राईम टीम के सदस्य गीतम सिंह, अरुण सिंह और हितेश का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान। पुलिस को एटीएम से चोरी हुए करीब साढ़े तीन लाख की नगदी बरामद करने की बात कही है। बाकी पैसों की जानकारी फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पता चल पायेगा। एटीएम से लगभग 8.40 लाख रुपये की चोरी हुई थी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जहां से न्यायालय द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया।
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के मुताबिक एटीएम को काटकर रुपये चोरी करने वाले गिरोह का सरगना रंजीत कुमार मौर्या लखनऊ व अन्य स्थानों पर रैकी कर एटीएम को चिन्हित करते थे और गैस कटर से एटीएम लाॅकर काटते थे। शनिवार रात इस गिरोह ने चिनहट देवा रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य अर्जुन उर्फ शैलेन्द्र प्रजापति व महेन्द्र कुमार मौर्या एटीएम के आसपास रखवाली करते थे साथ ही एटीएम के शीशे पर पेन्ट स्प्रे कर उसे धुंधला कर देते थे और अपने मोबाइल से आसपास की गतिविधियां अपने साथियों को अवगत कराते थे। पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य एटीएम काटने में किसी केमिकल का प्रयोग करते हैं। गिरफ्त किये गये दोनों आरोपी अर्जुन उर्फ शैलेन्द्र पुत्र अवधेश प्रजापति व महेन्द्र पुत्र राधेश्याम मौर्या बहराइच के थाना खैरीघाट वरधा बाजार का रहने वाले हैं। जबकि गैंग का सरगना रंजीत कुमार मौर्या बहराइच के खैरीघाट स्थित वरदहा कलां का रहने वाला है। पुलिस को दोनों अभियुक्तों के पास से एटीएम से चोरी हुए 3,37,600 रुपये, दो तमंचा, पांच जिन्दा कारतूस, एक स्प्रे बोतल, सब्बल, पेंचकस, आरी व मोबाइल बरामद हुए हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh