अम्बेडकरनगर पुलिस के लगी बड़ी कामयाबी
जनपद अम्बेडकर नगर ।
थाना सम्मनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 274/20 धारा- 379 भादवि एवं मु0अ0सं0-295/20 धारा-379 से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थाना सम्मनपुर व स्वाट/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में थाना सम्मनपुर व स्वाट/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01. अखिलेश यादव पुत्र रामगिरीश यादव 02. विपिन कुमार पुत्र मयाराम 03. अंकुर यादव पुत्र रामअछैवर को दिनांक 05.02.21 को समय 13.30 बजे बरियावन पट्टी रोड स्थित देषी शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोगों ने मिलकर सैदापुर पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रक नम्बर यूपी 45 ई 8226 दिनांक 12.10.20 की रात्रि में और बरियावन पट्टी रोड देशी शराब के ठेके के पास से एक ट्रक यूपी 45 डी 5565 दिनांक 13.11.20 की रात्रि को और मुंगराडीला पेट्रोल पम्प जलालपुर से एक ट्रक नम्बर यूपी 45 डी 2888 दिनांक 07.12.20 की शाम को और चिरैया मोड़ शाहगंज जौनपुर से एक ट्रक नम्बर यूपी 62 टी 1133 दिनांक 03.01.21 की रात्रि में चोरी किये थे। सभी ट्रकों को हमलोगों ने केसरीगंज रोड लहरपुर जनपद सीतापुर में कबाड़ी 01. मोहम्मद अफसर खां पुत्र मोहम्मद अख्तर 02. मोहम्मद हाशिम उर्फ मोनू पुत्र मोहम्मद अख्तर को बेचा गया है। प्रत्येक ट्रक को 02 लाख रूपये में बेचकर हम लोग पैसा आपस में बांट लेते हैं।
थाना सम्मनपुर व स्वाट/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों की निसानदेही पर दोनों कबाड़ियों को दिनांक 06.02.21 की रात्रि 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया व इनके कब्जे से 02 अदद ट्रक का इंजन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
01. अखिलेश यादव पुत्र रामगिरीश यादव निवासी दशरइचा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर हालपता रूस्तपुर अखई थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर
02. विपिन कुमार पुत्र मयाराम निवासी पकड़ी मरहरा थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर
03. अंकुर यादव पुत्र रामअछैवर यादव निवासी बलुआ बहादुरपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर
04. मोहम्मद अफसर खां पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी बसहिया टोला थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
05. मोहम्मद हाशिम उर्फ मोनू पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी बसहिया टोला थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
बरामदगी का विवरण:-
01.नगद 03 लाख 40 हजार रूपये 02. मोबाइल फोन- 04 अदद 03. इंजन - 02 अदद 04. गियर बाक्स- 02 अदद 05. पापुलर साफ्ट 06. क्रास मेम्बर - 01 अदद 07. हब - 04 अदद 08. राडबुस - 01 अदद 09. स्टेयरिंग बिल-01 अदद 10. टायर - 02 अदद 11. डिक्स/रिम - 03 अदद 12. टरबो-01 अदद 13.रेडियेटर-02 अदद 14. मीटर बोर्ड-01 अदद 15. कमानी-02 अदद 16. ए0टी0एम0 कार्ड- 03 अदद 17. डी0एल0-01 अदद 18. आधार कार्ड - 02 अदद
अपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-
01. मु0अ0सं0- 274/20 धारा-379,411 भादवि थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर
02. मु0अ0सं0- 295/20 धारा-379,411 भादवि थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर
03. मु0अ0सं0-360/20 धारा-379,411 भादवि थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर
04. मु0अ0सं0- 270/20 धारा-379,411 भादवि थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर
05. मु0अ0सं0- 07/21 धारा-379,411 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम (थाना सम्मनपुर)-
01. प्रभारी निरीक्षक रामलखन पटेल
02. उ0नि0 अभय कुमार
03. मु0आरक्षी अवध नारायण यादव
04. आरक्षी सुनील यादव
05. आरक्षी सुनील कुमार
06. आरक्षी अमन पाल
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम (स्वाट टीम/सर्विलांस टीम)-
07. उ0नि0 देवेन्द्र पाल सिंह (प्रभारी स्वाट टीम, अम्बेडकरनगर)
08. आरक्षी हरिकेश कुमार
09. आरक्षी विधान सिंह
10. आरक्षी बृजेश यादव
11. आरक्षी जितेन्द्र गौड़
Leave a comment