मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट जिसमें एक पक्ष के गंभीर रूप से घायल, बिलरियागंज
◆मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट जिसमें एक पक्ष के गंभीर रूप से घायल
बिलरियागंज। आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट जिसमें एक पक्ष के लोगों ने गंभीर रूप से घायल हो गए। रमेश पुत्र जगधारी का आरोप था कि य पोखरी में गुड्डू पुत्र राम पलट, विजय पुत्र राम पलट ,संदीप पुत्र राम प्यारे, राम सिंगारे पुत्र रामप्यारे ,संजय पुत्र राम प्यारे, रामकेश पुत्र भाने सरोज, अनिल पुत्र भाने सरोज ने चोरी-छिपे से मछली को पकड़ ले जाते थे और यह लोग दूसरे दिन दमकल लगाकर मछली पकड़ने योजना बनाएं लेकिन मौके पर रमेश ने पहुंचकर मना कर रहा था इसी दौरान उन लोगों ने मिलकर इस पर लाठी डंडा के साथ प्रहार कर दिया इसी तरह यह जान बचा कर अपने घर में भी छिप गया लेकिन फिर भी यह सभी लोग घर में घुसकर उनको व पूरे परिवार को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से इन सभी को बचाया गया जिसमें 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment