Crime News / आपराधिक ख़बरे

फर्जी काल सेन्टर बनाकर धोखाधड़ी करते हुये रुपये हड़पने वाले गिरोह का भण्डा फोड़,सरगना सहित 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार - लखनऊ

लखनऊ:- साइबर क्राइम सेल व थाना हसनगंज की संयुक्त पुलिस टीम की बड़ी सफलता, फर्जी काल सेन्टर बनाकर धोखाधड़ी करते हुये रुपये हड़पने वाले गिरोह का भण्डा फोड़,सरगना सहित 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश। लखनऊ की साइबर क्राइम सेल ने अंतरराज्यीय तीन जालसाज को किया गिरफ्तार। चिनहट के देवां रोड पर गो-इंडिया नाम से चला रहे थे कॉल सेंटर। 4 शातिर जालसाजों ने मिलकर बनाया था फेक कॉल सेंटर। दिल्ली में बैठ कर आमिर नामक युवक द्वारा संचालित किया जा रहा था यह कॉल सेंटर। जालसाजों ने इन्टरविव के माध्यम से 4 लड़कियों को दी गई थी नौकरी। ठगी का शिकार बनाने के लिए लुभावने सपने देकर फंसाया जाता था अपने जाल में। लॉक डाउन के बाद से ही इस फेक कॉल सेंटर का इन अपराधियों ने लखनऊ में किया था शुभारंभ। ठगी करने के बाद यह जालसाज आपस मे बांट लिया करते थे ठगी किये हुए रुपये। अभी हाल ही के दिनों में क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर सिराज नामक युवक से की थी 30 हजार की ठगी। शातिर जालसाजों ने SBI बैंक से संबंधित वर्चुअल नम्बर का कर रहे थे इस्तेमाल। लखनऊ की सायबर क्राइम सेल ने हसनगंज थाना में दर्ज हुई शिकायत का किया खुलासा।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh