मुठभेड़ में फरार 25000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
●मुठभेड़ में फरार 25000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मार्टीनगंज/आजमगढ़ :पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत 25000 के इनामी पुष्पनगर नहर के पास हुई मुठभेड़ से संबंधित फरार अपराधी प्रवीण उर्फ मोनू पुत्र भुलई साकिन भादौ थाना दीदारगंज को सोंगर पुलिया के पास से थानाध्यक्ष दीदारगंज ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अपने हमराहियों के साथ मुठभेड़ के बाद भाग रहे प्रवीण को दौड़ा कर पकड़ लिया ।
थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रवीण उर्फ मोनू को पकड़ने के बाद उसकी तलाशी में एक देशी कट्टा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस 470 रूपए नगद मिला। पकड़े गए आरोपी ने जिले में हुई कई घटनाओं में शामिल होना कबूल किया । सम्बन्धित अपराधी का पुराना अपराधिक रिकार्ड है जिले के बिभिन्न थानों में बिभिन्न धाराओं में वान्टेड है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से उ०नि० अखिलेश चन्द पाण्डेय ,उ०नि०जावेद अग्रतर , का०राजू गौण , बृजेश यादव , उमाशंकर पटेल तथा सदानन्द सिंह शामिल थे।















































































Leave a comment