Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दक्षिण मुखी मां के दरबार में भव्य जागरण का आयोजन ,भजन सुन भक्त हुए भावविभोर

 आजमगढ़ ।  चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर पंचमी तिथि में चौक स्थित दक्षिण मुखी मां के दरबार में आजमगढ़ लोक कलाकार संगठन द्वारा मां भगवती देवी जागरण का भव्य आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों कलाकारों ने भजन लोकगायन गाकर माता रानी के चरण वंदन कर सामाजिक हित सुख: की कामना की।

 कार्यक्रम का शुभारंभ कलाकार राजेश रंजन ने श्री गणेश वंदना व माता की आरती किया।

मां भगवती के श्री चरणों में मीठे भजन गाकर उपस्थित सभी भक्तों को खूब झुमाया ।

भजन मेरी मैया ने ऐसी सौगात दे दी जागरण के लिए सारी रात दे दी,

गया तो बजाने लगे वही ले ले मां की दुआएं तेरे काम आएगी गाकर सभी भक्त श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

तत्पश्चात यूट्यूब की बड़ी सुरीली गायिका चंदा सरगम ने भी अपने भजन मैया के चरणों में सर झुका के तो देख तेरा नसीब खुल जाएगा गया तो सभी भावविभोर  होकर झूमने लगे तो वहीं किरण तिवारी नैना ने भी एक से बढ़कर एक भजन गाकर समां बांध कर एक से बढ़कर एक भजन सुनाए भजनों में बम बम बोल रहा है काशी गया तो लोग झुमने लगे भजन गायक सरवन सेठ ने भी एक से बढ़कर एक भजन कराकर सभी लोगों को मदमस्त कर दिया अब है सेठ ने भी अपने भजन सुनाए वही राजकुमार आशीर्वाद ने भी एक से बढ़कर एक भजन सुना कर सभी लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया आनंद प्रजापति श्रेया सानिया दोनों बहनों ने भी अपने बड़े ही सुंदर भजन अपने अंदाज में सुना कर माता रानी के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई धीरू मोदनवाल ने भी चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है गया तो लोग मां वैष्णो के दर्शन करते नजर आए सभी लोग घूमने लगे वही मंदिर पुजारी शरद चंद तिवारी जी ने एक से बढ़कर एक भजन सुना कर सभी लोगों को खूब झुमाया लोक तालिया बजाकर जयकारों के उद्घोष से माता रानी के श्री चरणों में अपनी हाजी लगाते रहे कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा कार्यक्रम के अंत में मां दक्षिण मुखी के दिव्य आरती हुई जयकारो का उद्घोष हुआ प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम में शंकर सेठ, सोनू सिंह, मंदिर पुजारी उदित तिवारी, मयंक तिवारी, आदर्श तिवारी, सोनू तिवारी, श्री शरद चंद तिवारी सभी लोगों ने आए हुए कलाकारों को मां की चुनरी भेंट कर चंदन तिलक लगाकर सम्मान बढ़ाया कार्यक्रम में सभी लोग तालियां बजाते हुए अपनी-अपनी हाजीरी लगाते रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh