सीमा हॉस्पिटल के सामने बने ग्राउंड क्रिकेट को 5 सीजन को लेकर तैयारीया में जुटे लोग : अतरौलिया
अतरौलिया ।सीमा हॉस्पिटल के सामने बने ग्राउंड क्रिकेट को 5 सीजन को लेकर तैयारीया में जुटे लोग। बता दे कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होने वाले क्षेत्रीय क्रिकेट सीजन 5 को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है यह टूर्नामेंट सीमा हॉस्पिटल के सामने ग्राउंड पर होता है जिसे देखने और खेलने के लिए दूर-दूर तक के युवा पहुंचते हैं और अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन करवाते हैं इस मैच में इनाम के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों द्वारा भी पुरस्कार वितरण किया जाता है जिसकी वजह से इस टूर्नामेंट की चारों तरफ चर्चा होती है सीजन फाइव का आगाज 15 जनवरी से शुरू हो रहा है तथा समापन 26 जनवरी को किया जाएगा इस मैच को लेकर क्षेत्रीय युवाओं में काफी जोश है और पूरा युवाओं की टीम ग्राउंड की देखरेख में लगी है इस
टूर्नामेंट के व्यवस्थापक सुशील मिश्रा ने बताया कि अतरौलिया क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 का उद्घाटन 15 जनवरी 2021 को सीमा हास्पिटल के सामने होगा,किन्ही कारणों से 2020 में टूर्नामेंट नही हो पाया जिसकी वजह से खिलाड़ियों को निराश होने पड़ा,परंतु अब टूर्नामेंट प्रत्येक वर्ष अपने निर्धारित समय पर सुरु होगा।
मिश्रा ने कहा कि इस मैच में विजेता टीम को ₹25हज़ार तथा.
उपविजेता टीम को ₹15हज़ार और मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को₹10हज़ार का पुरस्कार दिया जाएगा।खासियत यह होगी कि इस पूरे मैच की कमेंट्री मशहूर कॉमेंटेटर तथा अपने आवाज से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले, दर्शकों को हंसाने वाले,भोजपुरी के मशहूर कमेन्टर भालू मिश्रा होंगे।मैच को लेकर ग्राउंड की तैयारी जोरों पर चल रही है। इस मौके पर सुशील मिश्रा, शेरू पांडे, विकास, राहुल,साहुल यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a comment