आज़मगढ़ के सुनील राजभर ने जीती 16 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता : खंजाहांपुर
अंबारी ( आज़मगढ़ ) फूलपुर तहसील के श्रीपति यादव इंटर कालेज खांजहापुर के मैदान फोर्स फिजिकल एकेडमी द्वारा नए वर्ष पर 16 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आज़मगढ़ के सुनील राजभर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फोर्स फिजिकल एकेडमी के द्वारा श्रीपति यादव इंटर कालेज खांजहापुर द्वारा 16 सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि दिनेश कांत यादव ने सर्व प्रथम दौड़ प्रतियोगिता में शामिल 350 धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
मुख्य अतिथि ने दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आये आज़मगढ़ जिले के सुनील राजभर को मेडल पहना और साइकल देकर सम्मानित किया। द्वितीय स्थान आजमगढ़ के दीपक पासवान को एल ई डीऔर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाराणसी के किशन चौहान को फर्राटा देकर प्रोत्साहित किया । 350 सौ धावकों ने दौड़ प्रतियोगिता में भाग दिया ।
39 स्थान तक के धावकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता का संचालन मिथिलेश यादव ने किया । इस अवसर रोहित यादव, सूबेदार यादव, आदि लोग रहे ।
Leave a comment